जगन्नाथपुर जलाशय के जीर्णोद्धार से क्षेत्र की सिंचाई क्षमता को पुनः सृजित किया जा सका है। गौरतलब है कि जीर्णोद्धार पश्चात विगत रबी फसल में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सकी है और लगभग 200 हे. क्षेत्र में सिंचाई क्षमता पुनः सृजित हुई है। उल्लेखनीय है कि विगत सत्र 2023-24 में ग्राम जगन्नाथपुर तहसील प्रतापपुर में निर्मित लघु सिंचाई योजना जगन्नाथपुर जलाशय का जीर्णोद्धार किया गया था। जलाशय का रूपांकित सिंचाई क्षमता 375 हे. खरीफ एवं 192 है. रबी, कुल 567 हे. है। इस योजना से ग्राम जगन्नाथपुर और मानपुर के कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होती है। जीर्णोद्धार से पूर्व नहर के खराब स्थिति के कारण ग्राम मानपुर तक नहर का पानी पहुंच नहीं पा रहा था। जीर्णोद्धार पश्चात ही यह संभव हो पाया है कि जुलाई माह में खरीफ में रोपा के लिये पर्याप्त पानी नहरों से दिया गया है। इस प्रकार जुलाई माह में बारिश कम होने पर भी रोपा किया जा सका है।