10 छक्के 5 चौके…श्रेयस अय्यर ने तूफानी शतक से उड़ाया गर्दा, 207 के स्ट्राइक रेट से ठोके इतने रन…

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के ग्रुप-सी के तहत मुंबई और कर्नाटक के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला चल रहा है. इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 31 गेंदों में अर्धशतक और 50 गेंदों में शतक पूरा किया. खास बात यह रही कि उनकी 70% रन बाउंड्री से आए.

टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से धमाल मचाने के बाद अब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी शतक ठोक तबाही मचा दी. अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में तूफानी सेंचुरी बनाई और 207 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 114 रन कूट डाले. मुंबई के लिए चौथे नंबर पर उतरे कप्तान अय्यर ने कर्नाटक के खिलाफ चौके-छक्कों की बारिश कर सभी को हैरान कर दिया. इस पारी के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में वापसी का मजबूत दावा ठोक दिया है.

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है, जो पाकिस्तान और न्यूट्रल वेन्यू पर होगी. इससे पहले अय्यर ने बल्ले से कमाल करके टीम में वापसी का दावा मजबूत किया है. फिलहाल श्रेयस टेस्ट और टी20 टीम से बाहर हैं, लेकिन उनकी इस पारी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी दावेदारी मजबूत कर दी है.

200 के स्ट्राइक रेट से लगाया शतक

श्रेयस अय्यर ने कर्नाटक के खिलाफ महज 50 गेंदों में शतक पूरा किया. उन्होंने 55 गेंदों पर 114 रन बनाए और नाबाद रहे. अय्यर की पारी में 10 छक्के और 5 चौके शामिल थे.  उन्होंने 207.27 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, जिससे मुंबई की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 382 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है.

सूर्या फ्लॉप, शिवम दुबे चमके

इस मुकाबले में सूर्या भी बैटिंग करने उतरे थे. मुंबई के लिए 5वें नंबर पर आए सूर्या ने सिर्फ 20 रन बनाए और पवेलियन लौट गए. उनके बल्ले से 16 गेंदों पर 2 चौके और 1 क्का निकला. वहीं छठे नंबर पर आए शिवम दुबे ने 36 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 63 रन बनाए.

साल 2024 में श्रेयस अय्यर का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

रणजी ट्रॉफी- 452 रन, 90.4 औसत, 88.8 स्ट्राइक रेट.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी- 345 रन, 49.3 औसत, 188.5 स्ट्राइक रेट.
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 – 1 पारी में 114*(55)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *