, इंदौर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुप्रीम कोर्ट में काम करने का मौका है। जूनियर कोर्ट अटेंडेंट पदों के लिए दसवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 80 जूनियर कोर्ट अटेंडेंट इन पद के लिए नियुक्त किए जाएंगे। कुकिंग क्षेत्र में काम कर चुके अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 23 अगस्त से 12 अगस्त 2024 तक आवेदन की प्रक्रिया होगी। ऑफिशियल वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन देने के इच्छुक अभ्यर्थी का दसवीं पास होना जरूरी है। उसके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एक साल तक का कुकिंग डिप्लोमा या कलीनरी आर्ट्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए। अभ्यर्थी ने होटल, रेस्टोरेंट या सरकारी विभाग में तीन साल तक कुकिंग की हो।