उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में किडनैप हुए 12 वर्षीय लड़के की हत्या कर शव को लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नहर में फेंक दिया. मृतक बच्चे के परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर थाने में हंगामा किया और सकरन-सीतापुर के रास्ते पर जाम लगा दिया. पुलिस ने मामले में सभी चार आरोपियों को पकड़ लिया है और पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि जिले के सकरन थाना क्षेत्र के सिरकिदा गांव का रहने वाला 12 साल का शिवांश लापता हो गया था. तीन सितंबर को शिवांश के चाचा शुभम मिश्रा ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी और गांव के दो लोगों पर शक जताया था. गुरुवार को लड़के की हत्या की खबर मिली.
जांच के बाद पुलिस ने सिरकिडा गांव के रिंकू मिश्रा (22) अंकुर त्रिवेदी (25) लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के पुनीत शुक्ला (20) और लखीमपुर खीरी जिले के गुलरिया गांव के 12 वर्षीय किशोर को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने शिवांश का फिरौती के लिए अपहरण करने और पैसा ना मिलने पर उसकी हत्या कर शव को शारदा नहर में फेंकने की बात स्वीकार की है.
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि अपहरण में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली गई है. स्थानीय गोताखोरों और पुलिस की मदद से शव को तलाशा जा रहा है. बच्चे की हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया. साथ ही मृतके परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में हंगामा किया.