लाइफ अकादमी स्कूल ने बच्चों को पर्यावरण की जिम्मेदारी सौंपी
पखांजूर, 12 जुलाई।
पर्यावरण को लेकर शुरू किए गए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को अब शिक्षा से जोड़ते हुए नया रूप दिया गया है। पखांजूर के लाइफ अकादमी स्कूल में कक्षा पहली के बच्चों को पेड़ लगाने के महत्व की जानकारी दी गई और 150 पौधे वितरित किए गए।
इनमें से 80 पौधे बच्चों को घर में लगाने के लिए दिए गए हैं। हर बच्चा पौधा घर में लगाकर उसकी देखरेख करेगा और हर महीने उस पौधे के विकास की जानकारी अपने कक्षा शिक्षक को देगा। स्कूल इस पूरे कार्य को एक शैक्षणिक प्रोजेक्ट के रूप में ले रहा है। बच्चों को इस पर बोनस अंक भी मिलेंगे।
इसके अलावा स्कूल परिसर में लगाने के लिए 70 फलदार पौधे भी दिए गए हैं। स्कूल का उद्देश्य है कि बच्चे शुरू से ही पेड़-पौधों से जुड़ें और उनमें जिम्मेदारी की भावना पैदा हो।
विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि पेड़ लगाना केवल एक काम नहीं, बल्कि जीवन को बचाने की दिशा में एक जरूरी कदम है। इस अभियान में बच्चे जिस पौधे को लगा रहे हैं, वह अपनी माँ के नाम पर लगाया जाएगा।
स्कूल की ओर से बताया गया कि आने वाले समय में इस तरह की गतिविधियां अन्य कक्षाओं में भी की जाएंगी ताकि हर बच्चा प्रकृति से जुड़ सके।