फीफा विश्व कप 2030 और 20234 को लेकर बड़ा अपडेट है. फीफा ने फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए वर्चुअल कांग्रेस का आयोजन किया, जिसमें फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफैंटिनो ने 2030 और 2034 के मेजबान देशों के नाम का ऐलान किया.
खेलों की दुनिया में फुटबॉल सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. इसे सबसे ज्यादा देशों में खेला जाता है. हर चार साल में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. 11 दिसंबर को फैंस के लिए बड़ी गुड न्यूज मिली है. फीफा ने 2026 के बाद उसके अगले दो एडिशन की मेजबानी का भी ऐलान कर दिया है.
फुटबॉल को चलाने वाली सर्वोच्च संस्था फीफा ने बुधवार यानी 11 दिसंबर को जानकारी दी है कि 2030 में होने वाले फीफा विश्व कप की मेजबानी स्पेन, मोरोक्को और पुर्तगाल को दी गई है, जबकि 2034 एडिशन की मेजबानी सऊदी अरब करेगा. बता दें कि फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कतर में हुआ था.
फीफा विश्व कप 20230 के मैच कहां-कहां होंगे?
फीफा विश्व कप 2030 को एक या दो नहीं बल्कि 6 देश होस्ट करेंगे. इसमें स्पेन, मोरोक्को और पुर्तगाल के अलावा एक-एक मैच साउथ अमेरिकी देश उरुग्वे, पैराग्वे और अर्जेंटीना को दिए गए हैं.
उरुग्वे में 100 साल बाद वर्ल्ड कप का मैच
इन 6 देशों में शामिल उरुग्वे में 100 साल के बाद कोई फुटबॉल वर्ल्ड कप का मैच होगा. इससे पहले साल 1930 में हुए फुटबॉल वर्ल्ड कप में उरुग्वे ने टूर्नामेंट की मेजबानी की थी.
सऊदी अरब के लिए क्यों महत्वपूर्ण है यह फैसला?
2034 एडिशन की मेजबानी सऊदी अरब को सौंपी गई है. दरअसल, पिछले कुछ सालों में सऊदी अरब ने खेल क्षेत्र में बड़े निवेश किए हैं और फुटबॉल में भी भारी पैसा लगाया है. फीफा के इस फैसले से सऊदी अरब को विश्व फुटबॉल के बड़े केंद्र के रूप में स्थापित होने का मौका मिलेगा. कतर के बाद, सऊदी अरब दूसरा खाड़ी देश होगा जो वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा.
2026 वर्ल्ड कप- अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की मेजबानी
साल 2026 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी संयुक्त रूप से अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको करेंगे. यह पहली बार होगा जब तीन देश मिलकर वर्ल्ड कप का आयोजन करने जा रहे हैं.