प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
कांकेर/ जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर कुल 38 आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में जनपद पंचायत चारामा के ग्राम पंचायत परसोदा के सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा खनिज न्यास निधि अंतर्गत टिन शेड निर्माण कार्य के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक शाला केंवटीनटोला में नल जल कनेक्शन लगाने, राशि दिलाने, प्राथमिक शाला में शिक्षक की व्यवस्था करने, वृक्ष काटने की अनुमति, सीमांकन कराने, राशन कार्ड बनवाने, दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं आर्थिक सहायता राशि दिलाने, हैंडपंप मरम्मत कराने सहित विभिन्न प्रकार की मांगों व समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।