बांदा में एक अजीबोगरीब हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां instragram Reel बनाने के लिए डांस सीखने के चक्कर में चार बच्चे घर से पंजाब जाने के लिए भाग पड़े, लेकिन पुलिस ने इन्हें पंजाब जाने से पहले कानपुर में ही पकड़ लिया और पूछताछ की. चारों बच्चे अपने घर में बैंक से पैसे निकालने की बात कहकर निकले थे.
दरअसल, आजकल सोशल मीडिया में Instragram Reel बनाने के शौक ने चार परिवारों को सकते में डाल दिया. पुलिस के मुताबिक, पांच बच्चे 15 वर्ष के आसपास हैं. एक बैंक से स्कॉलरशिप निकालने की बात कहकर घर से निकले थे, जिसमें एक तो वापस घर पहुंच गया लेकिन बाकी चारों शाम तक वापस घर नहीं आए.
परिजनों ने खोजबीन शुरू की और पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर जिला एसपी ने सर्विलांस, थाना की टीमों के साथ कंट्रोल रूम, जीआरपी, चाइल्ड हेल्प लाइन की टीमों को एक्टिव किया.
CCTV फुटेज की मदद से पुलिस को पता चला कि बच्चे कानपुर की तरफ गए हैं. पुलिस पीछे लगी और चारों को कानपुर रेलवे स्टेशन से पंजाब जाने की ट्रेन से बरामद कर लिया. बरामद बच्चों ने पुलिस पूछताछ में हैरान कर देने वाली बात बताई. बच्चों ने कहा कि हम सभी instra Reel बनाने के लिए पंजाब डांस सीखने जा रहे थे.
पुलिस ने परिजनों को बुलाकर समझाया और सुपुर्द कर दिया. बरामद बच्चों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं. पुलिस ने इन्हें मिशन शक्ति की जानकारी दी, किसी भी परेशानी में पुलिस को सूचना देने की बात कही.
ASP शिवराज ने बताया कि थाना बबेरू क्षेत्र में कई बच्चे घर से बैंक पैसा निकालने आये थे, जिनमें से 4 घर नहीं पहुंचे. सूचना मिलने पर तत्काल आधी दर्जन टीमों को एक्टिव किया गया, जिसके बाद रात में कानपुर सेंट्रल से बरामद किया गया. बच्चों को बरामद कर परिजनों को सौंपा गया है. बच्चों ने बताया कि रील बनाने के लिए पंजाब डांस सीखने जा रहे थे, पूरी काउंसलिंग कराई गई है. बच्चे अब डांस की बजाय पढ़ाई पर ध्यान देंगे.