उत्तर बस्तर कांकेर . अन्य मामले में थाना चारामा पुलिस आयुष ढाबा चारामा में शैलेष मसीह द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु अपने कब्जे में रखा है कि सूचना पर चारामा के एन एच 30 मेनरोड में स्थित आयुष ढाबा में घेराबंदी कर शैलेन्द्र मसीह पिता राजेन्द्र मसीह उम्र 50 साल निवासी धमतरी विवेकानंद कालोनी तिसरा नंबर गली अटल आवास हाॅल आयुष ढाबा चारामा थाना चारामा जिला कांकेर छ0ग0 को पूछताछ कर नाटिस देकर तलाषी लिया गया तलाषी पर ढाबा में काउण्टर के पास षैलेन्द्र मसीह के कब्जे से 02 सफेद छोला जिसमें एक छोला में 40 नग देषी मदिरा प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180 एमएल शराब सीलबंद एवं एक सफेद छोला मे 08 नग बियर जिसमें प्रत्येक बियर बाटल मे 650 एम एल जुमला कुल 12.400 बल्क लीटर कुल किमती 5360 रू0 को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया आरोपी को उक्त शराब रखने के संबंध में दस्तावेज पेश करने नोटिसे देने पर कोई दस्तावेज पेष नही करने से मौके पर आरोपी के विरूद्व अपराध क्र 04/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपी द्वारा अपराध धारा का घटित करना स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय उक्त आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी, सउनि भकेश पटेल , सुरेष सिन्हा , नरेश गावडे , मंगलेश्वर वटटी का विषेश योगदान रहा ।
गिरफ्तार आरोपी:-
शैलेन्द्र मसीह पिता राजेन्द्र मसीह उम्र 50 साल निवासी धमतरी विवेकानंद कालोनी तिसरा नंबर गली अटल आवास हाॅल आयुड्ढ ढाबा चारामा थाना चारामा जिला कांकेर छ0ग0