47 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के द्वारा अति नक्सल प्रभावित थाना छोटे बिटीया (कांकेर) के गांव मछपल्ली में सिविक एक्शन कार्यक्रम एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

अपनी अनिवार्य ड्यूटी से एक कदम आगे बढ़कर, 47 बटलियन सीमा सुरक्षा बल के द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों में BSF के प्रति विश्वास, स्नेह और आपसी मित्रता बढ़ाने के लिए लगातार तथा सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी 47 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के द्वारा कांकेर जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शामिल छोटे बिटीया पुलिस स्टेशन के गांव मछपल्ली में सिविक एक्शन कार्यक्रम एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय, छोटे बिटीया के ग्राउंड में किया गया। जिसमें लगभग 600 के करीब ग्रामीण जो गांव मछपल्ली, संगम, अंजारी तथा बुरका के थे, उनको जरूरत के हिसाब से सामान का वितरण किया गया, जिसमें बर्तन, मच्छरदानी, कंबल, चप्पल, छाता, कीटनाशक दवा छिड़कनें के वाली स्प्रे मशीन, पानी की टंकी, रेडियो सेट एवं स्कूल के प्रथम कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं व गांव के यूवाओं को खेलकूद के सामान के साथ-साथ स्टेशनरी का भी वितरण किया गया, साथ ही साथ ग्रामीणों के लिए मुफ्त भोजन (खिचड़ी) की भी व्यस्था की गयी थी!

कार्यक्रम में लगभग 250 से ज्यादा, बीमार व जरूरतमंद लोग को उपस्थित BSF के डॉक्टर के सलाह से निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत, मुख्य अतिथी, श्री अमरेंद्र कुमार पाण्डेय, द्वितीय कमान अधिकारी के पहल पर श्रीमती बत्ती टोपा, सरपंच स्वरुप नगर, द्वारा फीता काटकर तथा स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक व पारम्परिक नृत्य से स्वागत के पश्चात हुआ!

इस अवसर पर , श्री अमरेंद्र कुमार पाण्डेय, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री किशोर चौधरी, उप कमांडेंट, श्री वीरेंद्र कुमार, सहायक कमांडेंट कंपनी कमांडर कंपनी कमांडर संगम BSF कैंप, 47 बटालियन, सीमा सुरक्षा बल की उपस्थिति में सर्वप्रथम उपस्थित सभी ग्रामीणों, अध्यापकगण व बच्चों का अभिनन्दन करने के पश्चात बताया कि 47 वी बटालियन के इस इलाके में तैनाती के उपरान्त कांकेर जिले के बड़गांव, परतापुर, छोटे बिटीया तथा पंखाजूर थाने के अंतर्गत आनेवाले दूर दराज नक्सल प्रभावित इलाकों के गांव में ग्रामीणों के उत्थान हेतु सिविक एक्शन कार्यक्रम के अलावा 18-22 वर्ष के बच्चों को भारत भ्रमण तथा ग्रामीण युवा का BSF के साथ मैच खेलना जैसे कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जा रहा है .

जिससे ग्रामीणों औऱ BSF के बीच आपसी प्रेम तथा सौहार्द विकसित हुआ हैं साथ ही महोदय ने यह भी बताया की, आपको नक्सलवाद से डरने की जरुरत नहीं हैं, BSF लगातार दिन-रात आपके लिए आपके इलाके में अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निर्वहन कर रही हैं इसीलिए आप सबलोग भयमुक्त होकर रहें तथा राष्ट्र के निर्वाण में अपना सहयोग दें साथ ही महोदय ने ग्रामीण के माध्यम से नक्सल से अपील किए हैं की वों गलत रास्ते छोड़कर मुख्यधारा में लौट आएं तथा सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं का लाभ उठाएं !

श्री धन सिंह अंचला, सरपंच मछपल्ली, श्रीमती बत्ती टोपा, सरपंच स्वरुप नगर, श्री हेमंत कुमार वैद्य, प्रधानाचार्य हाई स्कूल मछपल्ली, श्री कुश कुमार कोमरा, प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय मछपल्ली, श्री सावंत कोमरा, प्रधानाचार्य माध्यमिक विद्यालय अंजारी के अलावा आसपास के विभिन्न गांव जैसे PV-62, घोरागांव तथा संगम स्कूल के अध्यापकगण, उप सरपंच, पूर्व सरपंच, गायता व पटेल के साथ-साथ ग्रामीणों के द्वारा इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गयी और उन्होने बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया साथ ही BSF को तहे दिल से बधाई व शुभकामनायें देते नजर आए लेकिन मछपल्ली गांव के लोग व स्कूल के अध्यापकगण विशेष उत्साहित दिखे क्युकि लोगों ने बताया की हमारे गांव में BSF की तरफ से इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका हम संगम BSF कैंप का तहे दिल से स्वागत करते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *