भारत के 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत दिनांक 12 अगस्त 2025 की शाम को 47 बटालियन बीएसएफ एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा संयुक्त, पंखाजूर, कांकेर में ‘हर घर तिरंगा” अभियान के तहत, तिरंगे झंडे से सुसज्जित मोटरसाइकिल रैली का सफल आयोजन किया गया। श्री विजेंद्र नाथ गंगोली, कमाण्डेंट, 47 बटालियन बीएसएफ तथा श्री राकेश कुमार कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पाखंजुर के द्वारा बीएसएफ कैम्प पाखंजुर कैंप से मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए तिरंगे झंडे से सुसज्जित मोटरसाइकिल रैली पंखाजूर 47 बटालियन बीएसएफ कैम्प से रवाना होकर पाखंजुर के संगम चौक, अम्बेडकर चौक, पी वी-33 चौक, मटोली चौक और पी वी -55 से होते हुई गुजरी। “हर घर तिरंगा मोटरसाइकिल रैली से पूरा पंखाजूर बाजार तिरंगामय हो गया एवं देशभक्ति के रंग में रग गया। इस रैली का स्थानीय लोगों के द्वारा जगह- जगह पर स्वागत किया गया तथा जोशीले देशभक्ति नारों के साथ भरपूर सर्मथन दिया गया।
इस मोटरसाइकिल रैली में बीएसएफ़ अधिकारी के साथ श्री रवि कुजूर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी, पंखाजूर, श्री लक्ष्मण केवट, थाना प्रभारी पाखंजुर एवं बीएसएफ के जवानों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों ने भी भाग लिया। रैली समापन के बाद कमाण्डेंट, 47 बटालियन बीएसएफ ने बताया कि इस वर्ष हम 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा’’ प्रत्येक भारतीय के लिए राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। हमारे राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानित करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा भारत की स्वतंत्रता के अवसर पर वर्ष 2022 में अमृत महोत्सव के तत्वाधान में एक बहुत ही सराहनीय अभियान ‘हर घर तिरंगा की शुरूआत की गई थी जो कि बड़े ही हर्षोल्लास के साथ समस्त देश में मनाया जा रहा है। “हर घर तिरंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ प्रत्येक भारतीय का व्यक्तिगत संबंध स्थापित करना है। हमारे सभी राष्ट्रीय प्रतीकों और हमारे देश से जुड़ी हर चीज से देशभक्ति और भावनात्मक रूप से जुड़ाव महसूस करना महत्वपूर्ण है। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान प्रत्येक भारतीय में देशभक्ति की भावना जाग्रत करता है और देशभक्ति के लिए प्रेरित करता है।