यूपी के शाहजहांपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद पति के शव को कमरे से बाहर ईंटों के ढेर के पास डाल दिया और ऊपर से ईंटें गिरा दीं। सुबह होने पर पत्नी ने गांव में ही स्थिति अपने मायके जाकर बताया कि शौहर की रात में ईंटें गिरने के कारण मौत हो गई। परिवार के अन्य लोगों और गांव वालों ने जब देखा कि मृतक के शरीर में सिर के अलावा कहीं चोट नहीं थी, तब लोगों को शक हुआ। पुलिस को बताया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आकर पड़ताल की। इस दौरान मृतक के 7 साल के बेटे अलीशान ने रात में अम्मी और उसके प्रेमी द्वारा हत्या किए जाने का पूरी बात बताई। इसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया। जबकि उसका प्रेमी फरार हो गया।
ये घटना खुटार ब्लॉक क्षेत्र के टाहखुर्दकलां गांव का है। 40 वर्षीय यूनुस गांव के बाहर टीन शेड डालकर रह रहा था। जहां पर घर में उसकी 35 वर्षीय पत्नी शमीमबानो, 20 वर्षीय बेटा रिजवान, 15 वर्षीय बेटा सावान व 7 वर्षीय बेटा अलीशान रहते हैं। यूनुस की ससुराल गांव में ही है, जबकि उसने अपने बेटे रिजवान की भी शादी गांव में ही एक साल पहले कराई थी। रिजवान के साले का नाम मानूस अली है। मानूस अली के अपने बहनोई रिजवान की मां शमीमबानो से अवैध संबंध पहले से थे। जब यह बात पति यूनुस मालूम हुई तो वह पत्नी शमीमबानों पर अंकुश लगाना शुरू किया। 8 दिन पूर्व भी ग्रामीणों ने घर के बाहर एक तालाब के किनारे शमीमबानो और मानूस खान को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। जिस पर लोक लाज के चलते रिश्तेदारों के बीच बैठकर पंचायत हुई और यूनुस ने समझौता कर लिया, जबकि युनूस का बेटा रिजवान व सावन दिल्ली में मजदूरी करने गए हुए थे और बहू मायके में थी।
शुक्रवार रात में किसी समय मानूस अली शमीमबानो से मिलने उसके घर आया, जिस पर यूनुस ने विरोध किया। विरोध करने पर मानूस अली व शमीमबानो युनुस के सिर पर ईंटों से प्रहार करने लगे। इस दौरान यूनुस का 7 वर्षीय बेटा अलीशान नींद से जाग गया और अब्बू के साथ मारपीट होती देख चिल्लाने लगा और बोला कि अम्मी अब्बू जान को मत मारो, जिस पर दोनों ने उसे धमका दिया। यह सब बातें अलीशान ने पुलिस व रिश्तेदारों के सामने कहीं, बेटे ने ही पिता की हत्या का राजफाश किया। थाना प्रभारी आरके रावत ने मृतक की पत्नी शमीमबानो को हिरासत में ले लिया। मानूस के घर पुलिस जब तक पहुंची तब तक वह घर से फरार हो गया। उधर, सीओ पुवायां निष्ठा उपाध्याय ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना व पूछताछ शुरू की।