धमतरी जिले के ग्राम दाबगांव निवासी 70 वर्षीय समरु राम मरकाम, जो नगरी तहसील के नवडबरी गांव में अपने मेहमान के घर आए थे, पर भालू ने देर रात 3:00 बजे हमला कर दिया। वह तीन दिवसीय डे-नाइट कबड्डी टूर्नामेंट देखने गए थे और लौटते वक्त यह हादसा हुआ। गंभीर चोटों के चलते उन्हें जिला कांकेर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर रायपुर रेफर कर दिया गया।