कोण्डागांव . त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 के तहत दूसरे चरण में जिले के फरसगांव एवं माकड़ी में 82.82 प्रतिशत मतदान हुआ। द्वितीय चरण के मतदान में कुल 01 लाख 20 हजार 920 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 58446 पुरूष और 62473 महिला मतदाताओं की सहभागिता रही।
स्थानीय निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत फरसगांव में 80.46 प्रतिशत और जनपद पंचायत माकड़ी में 84.98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसमें फरसगांव में कुल 69 हजार 851 मतदाताओं में से 56200 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 27035 पुरूष और 29165 महिला मतदाता शामिल है। इसी प्रकार माकड़ी के कुल 76 हजार 165 मतदाताओं में से 64720 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 31411 पुरूष और 33308 महिला मतदाता शामिल है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तीसरे चरण में 23 फरवरी को जिले के जनपद पंचायत केशकाल एवं बड़ेराजपुर में मतदान होगा।