9 छक्के 12 चौके..सबसे तेज शतक ठोक तोड़ा अफरीदी और पठान का रिकॉर्ड, आखिर कौन है ये हीरो?

पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अनमोलप्रीत सिंह ने इतिहास रचा है. वो भारत के लिए लिस्ट में सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा. ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था.

पिछले दिनों आईपीएल 2025 के लिए 2 दिन क नीलामी हुई है.  मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी, लेकिन कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए. अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों में एक नाम अनमोलप्रीत सिंह का भी था, जिन्होंने अब विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से तबाही मचाते हुए इतिहास रच दिया. उन्होंने लिस्ट ए में सबसे तेज शतक ठोक IPL की सभी टीमों को करारा जवाब दिया है.  विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में पंजाब के लिए खेलते हुए अनमोलप्रीत ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 35 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया.

आईपीएल 2025 की नीमाली में अनसोल्ड रहे अनमोलप्रीत सिंह ने 35 गेंदों में नाबाद 115 रन बनाए और लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज भारतीय शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उनके बल्ले से 45 गेंदों पर 115 रन निकले, जिसमें 12 चौके और 9 छक्के शामिल थे. अरुणाचल प्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए 164 रन बनाए थे, इस टारगेट को पंजाब ने 1 विकेट खोकर 12.5 ओवरों में हासिल कर लिया. प्रभसिमरन सिंह ने 25 गेंदों पर 35 रन बनाए, जबकि अनमोलप्रीत  115 रन पर नाबाद लौटे.

अनमोलप्रीत ने तोड़ा अफरीदी और पठान का रिकॉर्ड

अनमोलप्रीत ने 35 गेंदों पर शतक ठोककर शाहिद अफरीदी और यूसुफ पठान का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. शाहिद अफरीदी ने 1996 में 37 गेंदों में शतक जड़ा था, जबकि यूसुफ पठान ने 2009-10 में 40 गेंदों में शतक लगाकर भारतीय रिकॉर्ड बनाया था.

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)

29 गेंद – जेक फ्रेजर-मैकगर्क (125), 2023
31 गेंद – एबी डिविलियर्स (149), 2015
35 गेंद – अनमोलप्रीत सिंह (115), 2024 36 गेंद – कोरी एंडरसन (131), 2014
36 गेंद – ग्राहम रोज (110), 1990
37 गेंद – शाहिद अफरीदी (102), 1996

वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

अनमोलप्रीत सिंह सिर्फ 6 गेंदों से लिस्ट ए क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.  सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क के नाम है, जिन्होंने 2023 में 29 गेंदों पर शतक जड़ा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *