पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तुलना हिटलर से करते हुए उन्हें सबसे बड़ा आतंकवादी करार दिया और कहा कि इजरायली पीएम ने फिलिस्तीन और लेबनान को “गैस चैंबर” बना दिया है. महबूबा ने इससे पहले हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की इजरायली हवाई हमलों में हुई हत्या की निंदा की थी और लेबनान और फिलिस्तीन के लोगों के समर्थन में अपने चुनाव प्रचार को एक दिन के लिए रद्द कर दिया था.
महबूबा मुफ्ती ने मीडिया बातचीत में कहा कि, ‘अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) ने नेतन्याहू के खिलाफ फैसला सुनाया है. लेबनान में हुए हमलों ने यह साबित कर दिया है कि वह वास्तव में एक अपराधी है जिसने फिलिस्तीन में हजारों लोगों की हत्या की है और अब वही काम लेबनान में कर रहा है. इस पर जितनी निंदा हो, कम है.’ नेतन्याहू को “हिटलर के बाद सबसे बड़ा आतंकवादी” बताते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “हिटलर ने लोगों को मारने के लिए गैस चैंबर बनाए थे, लेकिन नेतन्याहू ने फिलिस्तीन और लेबनान को गैस चैंबर में बदल दिया है, जहां वे हजारों लोगों की हत्या कर रहे हैं.”
महबूबा ने नेतन्याहू की सरकार के साथ संबंध रखने के भारत सरकार के फैसले की आलोचना की. उन्होंने कहा “हम महात्मा गांधी के समय से ही फिलिस्तीन के साथ खड़े रहे हैं. एक ऐसे शासन के साथ संबंध रखना और हथियार व ड्रोन की आपूर्ति करना, जो लोगों की हत्या के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं, मुझे लगता है यह गलत निर्णय है.”
जब महबूबा से बीजेपी द्वारा आलोचना के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने मारे गए हिज़्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को शहीद बताया था, तो उन्होंने कहा कि भाजपा को देशभर में हुई प्रतिक्रिया को देखना चाहिए. पीडीपी चीफ ने कहा कि, ‘बीजेपी मुझे क्या बताएगी? वे वही लोग हैं जिन्होंने कठुआ में 8 साल की बच्ची के दुष्कर्मियों का समर्थन किया था. आज वे दोषी अपनी सजा भुगत रहे हैं. मैंने उनके दो मंत्रियों को दुष्कर्म के आरोपियों का समर्थन करने के लिए हटाया था,” पीडीपी प्रमुख ने कहा.
उन्होंने कहा कि, “बीजेपी को नसरल्लाह के फिलिस्तीन के लोगों के लिए लंबे संघर्ष के बारे में क्या पता? उन्हें यह देखना चाहिए कि कश्मीर, लखनऊ और देश के अन्य हिस्सों में कितने लोग बाहर आ रहे हैं और शहीद के लिए नारे लगा रहे हैं. उन्हें अपनी सोच की गलती का एहसास होना चाहिए.”