जिले को नशामुक्त बनाने विभागों का समन्वित प्रयास बेहद जरूरी : कलेक्टरनशामुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय समिति की हुई बैठक

उत्तर बस्तर कांकेर, 08 अगस्त 2024/ कलेक्टर श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज छत्तीसगढ़ शराब व्यसन मुक्ति अभियान (भारतमाता वाहिनी) के सफल क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिले में युवाओं को नशे से बचाने के उपाय, भारतमाता वाहिनी का गठन और नशामुक्ति अभियान में सामाजिक संगठनों की सहभागिता पर विस्तृत चर्चा की हुई।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज दोपहर को आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नशामुक्त भारत अभियान में शासन के प्रयासों के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिकों की सहभागिता भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों से ही नशे पर काबू पा सकते हैं। उन्होंने किशोरों एवं युवाओं को नशे की लत से बचाने शैक्षणिक संस्थाओं में भी सतत् जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित विभागों को नशामुक्ति की दिशा में पृथक्-पृथक् कार्ययोजना तैयार करने पर कलेक्टर ने जोर दिया। इस दौरान उप संचालक समाज कल्याण विभाग ने नशामुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ शराब व्यसन मुक्ति अभियान के अंतर्गत अब एक हजार जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों में भारतमाता वाहिनी इकाई का गठन किया जाना है। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा नशे से बचाव के लिए मादक पदार्थों के बिक्री पर कड़े प्रतिबंध लगाने, नशे करने वालों पर अर्थदण्ड लगाने तथा मनोवैज्ञानिक तरीके से व्यसनमुक्त करने की दिशा में विभिन्न सुझाव दिए। इस अवसर पर समिति के सदस्यगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *