कांकेर। चारामा विकासखंड के ग्राम पंचायत अरौद में विशेष ग्रामसभा का आयोजन गांधी जयंती दिवस पर 2 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। भूतपूर्व सरपंच राजकुमार मंडावी की अध्यक्षता में आयोजित ग्रामसभा में 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित कर सभा चर्चाएं की गई।
प्रबुद्वजनों ने कहा- गांव के वरिष्ठ नागरिक हमारे अतीत के धरोहर और भविष्य के मार्गदर्शक हैं। इनके अनुभवों की समृद्व विरासत हमारे गांव की नींव है। ये हमारे विकास का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
इस अवसर पर स्वच्छता,शपथ, नशामुक्त जीवन का शपथ अध्यक्ष द्वारा दिलाया गया। विशेष आमंत्रित वरिष्ठ नागरिक बीएन हिरवानी,राजू राम नेताम द्वारा अपने गांव की कहानी बुर्जुर्ग की जुबानी 75 वर्ष के अनुभव को साझा किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत चारामा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीएस कंवर साथ ही दिलदार मरकाम,विनोद नेताम, श्रीमती सत्यवती मरकाम सरपंच अरौद,सचिव तुलसी सिन्हा, ग्राम पंचायत के समस्त पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।