घरेलू हिंसा का केस लड़ रही महिला की बेरहमी से हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में घरेलू हिंसा का केस लड़ रही एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. वो बीते शुक्रवार को केस की पैरवी के लिए कोर्ट गई थी. वहां से लौटते समय शाम को लापता हो गई. इसके बाद उसका शव बबेरू थाना क्षेत्र के आहार गांव में एक बांध के पास बरामद किया गया. शव पर चोट के गंभीर निशान थे. इस मामले मृतक महिला के पिता की तहरीर के आधार पर उसके पति के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है.

बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिव राज ने बताया कि महिला का शव शुक्रवार शाम एक बांध के पास बरामद किया गया. उसके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान पाए जाने के कारण उसकी हत्या किए जाने का संदेह है. महिला की पहचान सुमन पटेल के रूप में हुई है. वो अपने पति रामबाबू पटेल के खिलाफ घरेलू हिंसा के एक मामले में पैरवी करने बांदा जिला मुख्यालय की एक अदालत गई थी. वो कोर्ट से आहार गांव में अपने मायके लौटते समय लापता हो गई.

एडिशनल एसपी ने बताया कि महिला के पिता राजा भैया पटेल ने उसके पति रामबाबू पटेल और करी गांव के अन्य ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. इसके बाद रामबाबू पटेल (37) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है. इस मामले से संबंधित अन्य अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

बताते चलें कि इसी साल अगस्त में बांदा जिले में ही एक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी थी. मां ने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था. इसके बाद युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले में युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया. ये घटना बांदा जिले के बल्लन गांव में घटी थी. आरोपी बेटी का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया था कि 30 जुलाई को पुलिस ने राजुलिया नामक महिला का शव तालाब के पास से बरामद किया था. इस केस की जांच के दौरान सनसनीखेज खुलासा हुआ. इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की महिला की बेटी ने ही अपने प्रेमी के साथ अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस ने मृतक महिला की बेटी नीतू और उसके प्रेमी अतुल अर्क को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. 

एएसपी ने बताया कि महिला की बहुत बेरहमी से हत्या की गई थी. उसका गला घोंटा गया था, जिससे गर्दन की हड्डी टूट गई थी. वहीं, हत्या के बारे में पता न चले, इसके लिए पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने उसका शव तालाब के पास फेंक दिया. इसके बाद वहां से फरार हो गए. 29 जुलाई की रात को महिला ने बेटी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था. उसे जमकर डांट भी लगाई थी. इससे वे उससे नाराज हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *