हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में गुरुवार रात हुए दर्दनाक हादसे में भारतीय सेना के एक जवान की मौत हो गई. मृतक जवान का नाम विकास कुमार है जिसकी उम्र महज 24 साल थी. यह घटना सुजानपुर के पास हुई. इस हादसे में उनके दोस्त निखिल कुमार (22) भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि विकास छुट्टी पर घर आए थे और अपने दोस्त निखिल के साथ उहाल से भाटेड की ओर कार से जा रहे थे. लौटते समय, अंदरल गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया, जबकि निखिल का इलाज जारी है. शुरुआती जांच में दुर्घटना का कारण कार का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है.
विकास के आकस्मिक निधन से उनके परिवार में गहरा शोक है और स्थानीय लोग भी इस दुखद घटना से आहत हैं. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है. जवान की असमय मौत से परिवार और गांव में मातम छाया हुआ है.