Nvidia CEO ने बताया PM मोदी को दूसरों से आगे, कहा- 6 साल पहले कही थी ये बात

Nvidia CEO जेन्सेन हुआंग ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे लोगों से काफी आगे हैं. उन्होंने बताया है कि 6 साल पहले जब कोई भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बात नहीं करता था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे अपनी कैबिनेट को AI पर जानकारी देने के लिए कहा था. 

जेन्सेन हुआंग हाल में बताया, ‘लगभग 6 साल पहले, जब मैं पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला था, तब उन्होंने मुझे अपनी कैबिनेट से मिलने और उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताने के लिए कहा था.’ उन्होंने ये जानकारी हाल में रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी से बातचीत के दौरान दी है. 

उन्होंने कहा, ‘मैं आश्चर्यचकित था. ये पहला मौका था जब किसी गवरमेंट लीडर ने मुझे अपनी कैबिनेट को इस विशेष विषय (AI) पर बात करने के लिए कहा.’ Nvidia CEO ने बताया कि वो आश्चर्यचकित इसलिए थे क्योंकि उस वक्त कोई भी AI पर बात नहीं कर रहा था. 

हुआंग ने बताया कि जब वो आखिरी बार भारत आए थे, तब PM मोदी ने उनसे काफी गहरी बात कही थी. प्रधानमंत्री ने हुआंग से उस वक्त कहा था कि भारत को इंटेलिजेंस के लिए डेटा आउटसोर्स करने बजाय अपना AI मैन्युफैक्चर करना चाहिए. 

हाल में ही Nvidia CEO ने इंडिया टुडे से बातचीत में भी यही बात कही थी. उन्होंने कहा था कि भारत के पास डेटा और लोग हैं. भारत को कहीं और सॉफ्टवेयर बिल्ट करके भारत लाने की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें यहां पर ही (भारत में) इंटेजिलेंस मैन्युफैक्चर करनी चाहिए और फिर उसे एक्सपोर्ट करना चाहिए. 

उन्होंने कहा, ‘आपके पास डेटा, एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर है. आपके पास महत्वपूर्ण इंग्रेडिएंट्स देश में ही है, जो इस डेटा को इंटेलिजेंस में विकसित कर सकते हैं.’ जेन्सेन ने कहा, ‘ऐसे बहुत से भारतीय हैं, जो अपने फोन पर हिंदी को पसंद करते हैं. इन टोकन्स को भारत में मैन्युफैक्चर किया जाना चाहिए.’

Nvidia Summit 2024 में कंपनी के CEO जेन्सेन हुआंग भारत आए थे. उन्होंने इस दौरान अपना हिंदी AI मॉडल Nemotron-4-Mini-Hindi-4B लॉन्च किया है. इस AI मॉडल पर की मदद से कंपनियां अपना खुद का AI मॉडल विकसित कर पाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ AI इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने को लेकर भी करार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *