लखनऊ में मलिहाबाद कोतवाली में तैनात दरोगा पर मजदूर ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। मजदूरों ने आईजीआरएस में शिकायत की थी। जिसकी जांच के लिए दरोगा ने मजदूर को बुलाया था। आरोप है कि दस मिनट देरी से पहुंचने पर दरोगा आग बबूला होकर बुरी तरह पीट दिया।
उन्नाव भैसहरा निवासी मजदूर हीरालाल के मुताबिक छह अक्तूबर को आकाश, प्रदीप और नितिन ने हमला कर दस हजार रुपये लूटे थे। जिसकी शिकायत हीरालाल ने आईजीआरएस पोर्टल पर की थी। रविवार को दरोगा अश्वनी सिंह ने हीरालाल को बयान देने के लिए बुलाया था। वह कोतवाली पहुंचते। उससे पहले ही दरोगा ने लगातार आठ फोन किए। थाने पहुंचने पर दरोगा ने कहा कि इतनी देर से क्यों आए।
इस पर हीरालाल ने केवल दस मिनट देरी होने की बात कही थी। जिसे सुन कर दरोगा तैश में आकर पिटाई करने लगे। यह आरोप लगाते हुए हीरालाल ने एसीपी मलिहाबाद से शिकायत की है। वहीं, एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि दरोगा पर लगे आरोपों के संबंध में जानकारी नहीं है।