हिंदू धर्म में नरक चतुर्दशी का पर्व बहुत ही खास माना गया है। इस साल छोटी दिवाली 30 अक्तूबर 2024, बुधवार को है। इसे रूप चतुर्दशी, यम चतुर्दशी या छोटी दिवाली भी कहते हैं। इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और यम देव की पूजा का विधान है। नरक चतुर्दशी की शाम को यम का दीपक जलाने की भी परंपरा है। जानें छोटी दिवाली पर यम का दीपक जलाने से जुड़ी खास बातें व दीप दान का शुभ मुहू्र्त-
छोटी दिवाली पर कितने दीपक जलाने चाहिए- छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के दिन 14 दीये जलाने की परंपरा है। 14 दीयों में से एक दीया यम देवता का भी होता है। दूसरा मां काली, तीसरा भगवान श्री कृष्ण, चौथा मुख्य द्वार, पांचवां दीया घर की पूर्व दिशा में, छठवां दीया रसोई में, सातवां दीया घर की छत पर, आठवां दीया तुलसी के पौधे केपास और बाकी दीये घर के अलग-अलग हिस्सों में रखने का विधान है।