दिल्ली पुलिस ने भाई-दूज के त्योहार पर खजूरी खास इलाके में अपने साले की हत्या करने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अली हसन उर्फ अजय वर्मा है, जो कि परिवार के सामने ही हेमंत को कई गोलियां मारकर फरार हो गया था। वारदात को लेकर बुधवार को जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्या के पीछे कारोबारी विवाद को वजह बताया है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) संजय कुमार सैन ने बताया कि ‘3 नवंबर को खजूरी खास इलाके में दिनदहाड़े एक हत्या की सूचना मिली थी। जब पुलिस पहुंची तो पता चला हेमंत कुमार की हत्या उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के सामने गोली मारकर कर दी गई है। इस मामले में पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर एक FIR दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू की गई थी।’
अधिकारी ने बताया कि हेमंत अपनी पत्नी के साथ रविवार को अजय वर्मा, उसकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भाई दूज मनाने के लिए सोनाई विहार गया था। इसी दौरान अली ने हेमंत से उसके खिलाफ चल रहे एक केस को वापस लेने के लिए कहा, लेकिन हेमंत ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद उनके बीच जोरदार बहस शुरू हो गई।
इस बारे में डीसीपी ने आगे बताया कि हेमंत के इनकार करने से गुस्साया अजय अपनी रिवॉल्वर निकाल लाया और ताबड़तोड़ उस पर गोलियां चला दी। इसके बाद परिजन हेमंत को लेकर जग प्रवेश अस्पताल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गईं, जिसके बाद उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उसके पास से एक अत्याधुनिक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक आरोपी अली हसन उर्फ अजय वर्मा 46 साल का है और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है। वह सिर्फ दूसरी क्लास तक पढ़ा है। उसने 2005 में शादी करने के बाद अपना नाम बदलकर अजय वर्मा रख लिया था। कई साल तक ऑटो चलाने के बाद, साल 2017 में उसने अपने साले हेमंत के साथ मिलकर शादी की मालाएं बनाने का काम शुरू कर दिया। हालांकि, पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद दो साल बाद यानी साल 2019 में यह साझेदारी टूट गई और दोनों के बीच दुश्मनी हो गई।
इसके बाद आरोपी हसन अली अपने साले हेमंत और उसकी पत्नी को धमकियां देने लगा। सितंबर 2024 में जब आरोपी अली हसन ने एकबार फिर उन्हें धमकाया तो हेमंत की पत्नी ने पीएस लोनी, गाजियाबाद (यूपी) में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। इसके बाद से ही आरोपी दंपति पर उस मामले को वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन दोनों इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद उसने दो अन्य व्यक्तियों को मारने की योजना भी बनाई थी। हालांकि पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर उसे गिरफ्तार करते हुए उसके नापाक मंसूबों को कामयाब होने से पहले ही विफल कर दिया।