दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के भाई शुभदीप की तस्वीर हाल ही में सामने आई जो काफी वायरल हुई। आठ महीने के शुभदीप अपने पिता बलकौर की गोद में बैठे हुए दिखाई दिए, जबकि साथ में मां भी थीं। फोटो के वायरल होने के बाद अब शुभदीप के अन्नप्राशन का वीडियो सामने आया है। शुभदीप का इस साल मार्च महीने में जन्म हुआ है।
अन्नप्राशन के वीडियो में शुभदीप एक चौकी पर बैठा हुआ है। साथ में उनकी मां और पिता भी हैं। उसे चम्मच से अन्न खिलाया जा रहा है। शुभदीप को ब्लू और व्हाइट कलर का कपड़ा पहनाया गया है। वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद सिद्धू मूसेवाला के फैंस काफी प्यार बरसा रहे हैं। साहिब प्रताप सिंह सिद्धू ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं।
इन वीडियोज को लाखों यूजर्स ने लाइक किया है। कई यूजर्स ने इस पर क्यूट और हार्ट वाले इमोजी बनाते हुए कमेंट्स किए हैं। वहीं, कुछ ने सिद्धू मूसेवाला को भी याद किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘लीजेंड वापस आ गया।’ एक और यूजर ने कहा कि लीजेंड कभी नहीं मरते। फैंस ने इन वीडियोज और फोटोज पर जमकर प्यार उड़ेला है।
मालूम हो कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की साल 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना घटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। दोनों के आपसी विवाद में जब मूसेवाला अपनी थार गाड़ी से जा रहे थे, तभी शूटरों ने उन पर हमला बोल दिया, जिसमें उनकी जान चली गई। बाद में सिद्धू के पिता बलकौर सिंह फिर से पिता बने और उनकी पत्नी ने मार्च में 58 साल की उम्र में शुभदीप को जन्म दिया था। हाल ही में शेयर की गई शुभदीप की नई फोटो में वह पूरी तरह अपने भाई सिद्धू मूसेवाला की ही तरह दिखाई दे रहा है।