मीरगंज थाना क्षेत्र के बलेसरा रोड में हरखौली गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों ने एक लैब टेक्नीशियन के सिर में गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली लगने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे हथुआ के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
जख्मी लैब टेक्नीशियन का नाम राजीव कुमार है। सुबह करीब आठ बजे वह अपने घर से मीरगंज शहर के नरइनिया स्थित लैब सेंटर जाने के लिए निकले थे। बीच रास्ते में हरखौली गांव के पास पीछे से ओवर टेक कर बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली उनके सिर में लग गई। वह बेहोश होकर सड़क किनारे गिर पड़े। बाद में परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, मीरगंज थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, उचकागांव थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, सब इंस्पेक्टर प्रतिभा निगम, विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हैं।