उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दिवाली के अवसर पर हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. आरोपी की पहचना पिपरी थाना क्षेत्र के दुल्हापुर गांव के रहने वाले विकास सिंह के तौर पर हुई है. हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
वायरल वीडियो में विकास सिंह को ‘हैप्पी दिवाली न्यू…’ गाने पर दोनली बंदूक से फायरिंग करता दिखाई दे रहा है और साथ ही एक कार के बोनट पर हथियार भी रखा नजर आ रहा है. पुलिस ने साफ कर दिया है आरोपी से सख्ती से निपटा दिया जाएगा. आरोपी की दुनाली बंदूक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले पर क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में युवक द्वारा की गई फायरिंग की पुष्टि होते ही थाना अध्यक्ष को निर्देश दिए गए कि युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
पुलिस ने क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं पर सख्त नजर रखने की बात कही है और लोगों को किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों से बचने की हिदायत दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिंग की थी. जिसके बाद उसने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.