यूपी के बरेली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कोहरे के कारण एक कार पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा अन्य तीन लोग घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा नैनीताल हाइवे पर भी दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। जिससे एक के ड्राइवर ने मौके पर मौत हो गई।
ये घटना देवरनिया और भोजीपुरा का है। जहां कोहरे के कारण मंगलवार को कठरा ढाल के पास एक कार टकरा गई। इससे अंदर बैठे तीन लोगों की मौत की मौत हो गई। जबकी अन्य तीन घायल हो गए। इसके अलावा भोजीपुर में ही नैनीताल हाइवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ड्राइवर की मौत हो गई। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत नाजुक है। कार सवार मृतक सुभाषनगर के रहने वाले थे।
मथुरा में बस की टक्कर से बाइक सवार तीन की मौत, एक गंभीर
मथुरा में भी सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जाजमपट्टी चौराहा के समीप हुई बस द्वारा बाइक में टक्कर मार देने से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार भरतपुर की ओर से चार लोग बाइक पर सवार होकर मथुरा की ओर आरहे थे। थाना मगोर्रा के अंतर्गत जाजमपट्टी चौराहा के निकट मथुरा की तरफ से जा रही एक प्राइवेट बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक को गंभीर हालत में भरतपुर के अस्पताल ले जाया गया है।
मुजफ्फरनगर में लोडर से टकराई स्कूल बस
उधर,मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना थाना क्षेत्र के छाजपुर-राजपुर रोड पर मंगलवार सुबह एक स्कूल बस के लोडर से टकरा जाने के कारण 10 छात्राएं घायल हो गईं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया, ‘‘घटना उस समय हुई जब कंधाला में गायत्री स्कूल की बस सुबह घने कोहरे के कारण लोडर से टकरा गई। बस में छात्राएं सवार थीं।’’ उन्होंने बताया कि घायल छात्राओं को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां, बुढ़ाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह ने बताया कि घायल 10 छात्राओं को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया गया था।