रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द इलाके में प्रभु चंद ज्वेलर्स में हुई लाखों की चोरी का सीसीटीवी सामने आया है। चड्डी बनियान गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी की यह घटना तीन जून की दरमियानी रात को हुई थी। चोर ज्वेलर्स शॉप का ताला काटकर करीब 10 लाख रुपयों से ज्यादा के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना के छह बाद भी शातिर चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
बतादें कि बीते चार जुलाई को रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र की ज्वेलरी दुकान में चोरों ने धावा बोलकर 20 हजार रुपये नकद सहित 10 लाख सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए थे। चोरी की घटना में सामने आए सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर अर्ध नग्न हालत में और एक पेंट, शर्ट पहने हुए दिख रहा है। पुलिस ने आशंका जताई है कि चोर चड्डी-बनियान गिरोह के हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें