कौशांबी में सड़क हादसे में तीन मरे 18 घायल

उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सैनी क्षेत्र में शुक्रवार को श्रद्धालुओं से भरी हुई पिकअप गाड़ी के ट्रक से टकराने से उसमे सवार एक महिला समेत तीन की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बलरामपुर,छत्तीसगढ़ निवासी 21 श्रद्धालु पिकअप गाड़ी से अयोध्या, मथुरा दर्शन करने के बाद इलाहाबाद कानपुर राष्ट्रीय मार्ग से वाराणसी जा रहे थे किसैनी थाना क्षेत्र में गुलामपुर बाजार के पास सड़क के किनारे खड़ा ट्रेलर ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में पिकअप सवार फेकू साव, मुन्नी प्रजापति और शिवकुमारी की मृत्यु हो गई जबकि जवाहर नगर थाना बरदर जनपद बलरामपुर छत्तीसगढ़ अजय पाल, परमेश्वर, रितेश, सुबोध, अंकित, आरती, दिलीप, राकेश, अखिलेश, जागो उर्फ बृहस्पति देवी, विवेक पिकअपचालक महेशवर, ललितादेवी, भोला पाल, बाबूलाल राम कैलाश, जयप्रकाश, राजेंद्र 18 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पतालमें भर्ती कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *