‘देशद्रोही हैं राहुल गांधी….,’ बीजेपी ने साधा निशाना

अडानी (Adani) और संभल हिंसा (Sambhal violence) को लेकर कांग्रेस (Congress) लगातार संसद में मोदी सरकार (modi government) को घेरने में लगई हुई है। इसी बीच बीजेपी (BJP) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी पर करारा हमला किया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस (George Soros) का नाम लेते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि आप सब देख रहे हैं कि संसद में क्या हो रहा है। देश की अर्थव्यवस्था को खराब करने की कोशिश की जा रही है।

भाजपा प्रवक्ता और पुरी सांसद ने कहा कि कुछ ताकतें भारत को तोड़ने की कोशिश में लगी हुई है। भारत के शोयर मार्कट को टारगेट किया जा रहा है। भारत के भारत के उघोगपति को टारगेट किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संसद के सदस्य है। एलओपी राहुल गांधी देशदोही हैं। जॉर्ज सोरोस ओपेन सोसाइटी को फंडिंग करते है। ये देश के खिलाफ प्रोपगेंडा फैलाते हैं। यह मुद्दा गंभीर हैं.देश की एकता और संप्रभुता का मुद्दा है. कुछ ताकतें भारत को तोड़ना चाहती हैं। फ्रेंच न्यूज पेपर मीडिया ने इसका कुछ खुलासा किया है. राहुल गांधी भी जॉर्ज सोरोस से मिलें हुए हैं।

बता दें कि वर्तमान समय में संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को आठवां दिन है। वहीं अडानी और संभल हिंसा को लेकर कांग्रेस लगातार संसद में प्रदर्शन कर रही है। विपक्षी सांसद काली जैकेट पहनकर संसद पहुंचे और गली-गली में शोर है, मोदी-अडाणी चोर हैं के नारे लगाए। संसद की पिछली 7 कार्यवाहियों में संभल हिंसा, मणिपुर हिंसा, किसानों की मांग का मुद्दा और अडाणी मामला सबसे ज्यादा चर्चा में रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *