सलमान खान की सुरक्षा में बड़ी चूक, बिश्नोई गैंग का संदिग्ध घुसा सुरक्षा घेरे में

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की सिक्योरिटी में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. जिस साइट पर एक्टर शूटिंग कर रहे थे, वहां अनजान शख्स जबरदस्ती घुस आया. जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन पुलिस के पकड़ने पर वो शख्स उल्टा उन्हें ही धमकाने लगा.

वहीं, पुलिस ने जब उससे पूछताछ किया तो उनसे कहा- बिश्नोई को बोलूं क्या. खबरों के मुताबिक, शख्स को शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. एक्टर को पहले से ही Y+ सिक्योरिटी मिली हुई है और लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद उस सिक्योरिटी के और एक और घेरे को बढ़ा दिया गया था. 

बाबा की मौत से टूट गए थे सलमान

हाल ही में बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सलमान खान (Salman Khan) और बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) करीबी दोस्त थे. जब एक्टर अस्पताल पहुंचे तो उनकी आंख में आंसू नजर आए थे. वहीं, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने भी अपने इंटरव्यू में बताया था कि सलमान ने उनके पिता की मौत के बाद उनके परिवार का लगातार ख्याल रखा. यहां तक कि बार-बार फोन करके हाल चाल भी पूछे. 

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) और लॉरेंस बिश्नोई के बीच ये मामला काले हिरण से जुड़ा है. सलमान खान के ऊपर हिरण शिकार मामले का केस चल रहा है. एक्टर पर आरोप है कि उन्होंने काले हिरण का शिकार किया. ये वही काला हिरण है जिसे बिश्नोई समाज पूजता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *