दिल्ली चुनाव: BJP और AAP में घमासान, सचदेवा ने केजरीवाल पर बोला हमला

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले BJP और AAP के बीच काफी टकराव हो रहा है. BJP आम आदमी पार्टी को मौका देती है, और आम आदमी पार्टी भी BJP को जवाब देती है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार पर बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के साथ मिलकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने से बौखला गए हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार ने डिस्कॉम पार्टनर BSE से सांठगांठ कर जनता को लूटा. उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल कहते थे कि BJP सत्ता में आयेगी तो बिजली सब्सिडी बंद कर देगी. लेकिन जब BJP ने स्पष्ट कर दिया कि सब्सिडी बंद नहीं होगी, बल्कि मध्यम वर्ग को लाभ दिलाने के लिए विस्तार किया जाएगा.”

बौखला गए हैं अरविंद केजरीवाल – वीरेंद्र सचदेवा

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अब अडानी को डिस्कॉम देने की कहानी बनाने लगे हैं. सचदेवा ने कहा कि जनता अरविंद केजरीवाल के पक्ष में वोटिंग करने के लिए फरवरी 2025 में दिल्ली का जनादेश मिलने वाला है.

दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के बाद पहली कैबिनट बैठक में सरकार और डिस्कॉम में गठनजोड़ की जांच करने का निर्णय लिया जाएगा. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अजीब विडम्बना है कि 2015 तक अरविंद केजरीवाल को हर खाते में घोटाला दिखाई देता था, लेकिन आज वे उसी कंपनी के वकील हैं.

सच्चाई है कि बिजली कंपनी विभिन्न सरचार्जों के माध्यम से जनता को जम कर लूट रही है. विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ दोनों पार्टियों में और भी तीखी बयानबाजी देखने को मिल सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *