एडिलेड. दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लड़खड़ाई भारतीय टीम ने शुक्रवार को चायकाल तक चार विकेट गवांकर कर 82 रन बना लिये है और ऐसे संकट के समय ऋषभ पंत (चार) और कप्तान रोहित शर्मा (एक) रन क्रीज पर है।
बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को मैच की पहली ही गेंद पर झटका लगा था। स्टार्क ने यशस्वी (शून्य) को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने पारी को संभाला और दूसरे वकेट के लिए 68 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद भारत ने केएल राहुल (37), विराट कोहली (सात) के बाद शुभमन गिल (31) का भी विकेट गवां दिया। गिल को स्कॉट बोलैंड ने पगबाधा आउट किया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आज छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। चायकाल तक भारत ने 82 रन पर चार विकेट गवां दिये है और ऋषभ पंत (चार) और कप्तान रोहित शर्मा (एक) बनाकर क्रीज पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिये और स्कॉट बोलैंड को एक विकेट मिला।