एंकर – अवैध रूप से गांजा बिक्री करते पाये गये आरोपी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही, एक लाख के गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार।
थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति ग्राम हल्बाकचोरा में अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गान्जा रखकर लोगो को बिक्री करता है, जो ग्राहक की तलाश कर रहा है, कि सूचना पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा ग्राम हल्बाकचोरा पहुंचकर घेराबंदी कर, संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर, हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना नाम सुशान्त सिकदार निवासी जगदलपुर रहने वाला बताया। घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में पुछने पर घर में गांजा रखना व उडीसा प्रांत से गांजा लाकर बिक्री करना बताया। जिससे बरामद एक नीला रंग का प्रिमियम राजश्री पान मसाला चैन वाला प्लास्टिक बडा थैला के अंदर प्लास्टिक टेप से चिपका सिल्लीनुमा 07 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा मात्रा-20.628 किलोग्राम अनुमानित कीमत 1,00000 रुपये, जिस संबंध में पुछने पर कोई वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से गांजा जप्त किया गया है। मामले में आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। जगदलपुर से ब्यूरो चिफ संजीत कर्मकार कि रिपोर्ट मैडम जी आखरी में नाम मेंशन कर देंगे धन्यवाद मैडम जी