नयी दिल्ली, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को नया नाम “किसानों के लाड़ले” दिया है।
श्री धनखड़ ने शुक्रवार को सदन में कहा, “ जिस आदमी की पहचान देश में लाड़ली बहनों के भैया के नाम से है, अब वह किसान का लाड़ला भाई भी होगा, मैं पूरी तरह आशावान हूं कि ऊर्जावान मंत्री अपने नाम ‘शिवराज’ के अनुरूप ये करके दिखाएंगे। आज से मैंने आपका नामकरण कर दिया- किसानों के लाड़ले।”
सभापति की यह टिप्पणी उस समय सामने आयी जब श्री चौहान प्रश्नकाल के दौरान कृषि संबंधी सवालों का जवाब दे रहे थे।