पृथ्वी शॉ 11 दिसंबर को अपने पुराने रंग में दिखे हैं. उन्होंने विदर्भ के खिलाफ मुंबई के लिए 26 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली.
आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद से ही पृथ्वी शॉ चर्चा में बने हुए हैं. इन दिनों वो भारत के घरेलू टी20 क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे हैं. 12 दिसंबर को उन्होंने विदर्भ के खिलाफ रौद्र रूप दिखाया और तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतते हुए आलोचकों की बोलती बंद कर दी.
पृथ्वी शॉ मुंबई के लिए ओपनिंग करने उतरे थे. उन्होंने आते ही चौकों छक्कों की बारिश की. शॉ 29 गेंदों पर 49 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले. हालांकि वो फिफ्टी पूरी नहीं कर सके. 222 रनों के टारगेट का पीछा कर रही मुंबई को उन्होंने तेज शुरुआत दिलाई. मुंबई ने 6.6 ओवरों में 83 रनों पर शॉ के रूप में पहला विकेट खोया.
आलोचकों का मुंह बंद!
ये वही शॉ हैं, जिनकी खराब फिटनेस के चलते उन्हें रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम से ड्रॉप कर दिया गया, आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में अनसोल्ड रहे. जिसके बाद कहा गया कि उनका करियर खत्म. इस बीच शॉ की ये पारी आलोचकों का मुंह बंद करने वाली है. शॉ ने दिखाया कि वो वापसी के लिए कड़ी मेहनत में जुटे हैं.
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मुंबई और विदर्भ के बीच चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला चल रहा है. विदर्भ ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 221 रन बनाए, टीम के लिए अर्थव तायडे ने 66 रन बनाए, अब मुंबई इस टारगेट का पीछा कर रही है. खबर लिखे जाने तक मुंबई ने 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर रन बना लिए हैं.
क्यों चर्चा में हैं पृथ्वी शॉ?
पृथ्वी शॉ ने अपनी कप्तानी में भारत को साल 2018 में अंडर-19 विश्व कप जिताया था. फिर उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई थी. साल 2018 में टेस्ट डेब्यू किया और पहले ही मैच में शतक ठोक दिया. इस कमाल के बाद पूर्व कोच रवि शास्त्री ने तो उन्हें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा जैसा टैलेंट करार दिया था. इसके बाद शॉ ने आईपीएल में भी धूम मचाई थी, लेकिन उनका करियर तेजी से नीचे आया. हाल में इस खिलाड़ी को मुंबई की रणजी टीम से फिटनेस के चलते बाहर कर किया गया था, इसके बाद मेगा ऑक्शन में वो अनसोल्ड रहे.