15 संदिग्धों पर की कार्रवाई ;कवर्धा जिले में बिना वैध अनुमति रह रहे

कवर्धा. जिले में संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस ने सघन अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में विशेष टीमों ने थाना कवर्धा और चिल्फी क्षेत्र में व्यापक कार्रवाई करते हुए 15 संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया, जो बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे थे।

अभियान के दौरान थाना कवर्धा क्षेत्र में बिना वैध अनुमति के रह रहे 13 संदिग्ध व्यक्तियों तथा थाना चिल्फी में 2 संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई। जांच में इन व्यक्तियों के पास निवास से संबंधित किसी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। पुलिस ने इनके खिलाफ BNSS की धारा 128 के तहत कार्यवाही कर सभी को दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल के मार्गदर्शन में हुई। टीम का नेतृत्व एसडीओपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने किया, जिसमें थाना प्रभारी कवर्धा लालजी सिन्हा और चिल्फी प्रभारी ASI डोमार सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बाहरी व्यक्तियों को चिन्हित कर क्षेत्र से बाहर करना और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना है। साथ ही मकान मालिकों, ढाबा संचालकों, होटलों, और धर्मशाला प्रबंधकों को कड़ी चेतावनी दिया गया है कि यदि कोई व्यक्ति उनके यहां निवास कर रहा है तो उसकी पूरी जानकारी तुरंत संबंधित थाने में दें। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।  

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि उनके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति बिना अनुमति के निवास कर रहा हो या किसी प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त हो, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *