गरियाबंद. राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 18 दिसम्बर को गुरूघासीदास जी की जयंती पर आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से स्कूली बच्चों द्वारा ऑक्शन हॉल में दोपहर 12 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसी कड़ी में 20 दिसम्बर को वन विभाग द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
21 दिसम्बर को प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय में किसान सम्मेलन, 23 दिसम्बर को महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के अवसर पर अटल चौक पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने सभी कार्यक्रमों की तैयारियां सुनिश्चित करते हुए गंभीरतापूर्वक सभी आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिये है।