धमतरी . गुरु घासीदास लोककला महोत्सव 2024-25“ के तहत आज स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसरं जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजिन किया गया।
सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में समाज प्रमुखों की उपस्थिति में जिले के 04 पंथी नर्तक दल कमशः कका-भतीजा मंगल भजन एवं चौकी पार्टी, ग्राम-बंजारी, पोस्ट-भाठागांव, जय सतनाम पंथी नर्तक दल लोहारपथरा, सत्य के दी जलाबो पंथी पार्टी खपरी ज्ञानधारा पंथी नृत्य दल मोतिमपुर द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
इस मौके पर प्रथम स्थान ज्ञानधारा पंथी नृत्य दल मोतिमपुर 1 ग्राम-मोतिमपुर विकासखण्ड मगरलोड का चयन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए किया गया। यह दल आगामी 19 दिसम्बर 2024 को ग्रान-गवागढ़ जिला-बेमेतरा में शामिल होगा।