दुर्ग . छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा “सुशासन का एक सालः छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल” अभियान के अंतर्गत जनादेश परब मनाया जा रहा है। इस परब के माध्यम से प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री साय का संदेश “विष्णु की पातीर” जिले के विभिन्न लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है। यह संदेश हितग्राहियों को प्रोत्साहित करते हुए शासन की संवेदनशीलता को दर्शाता है।
जिले में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में राज्य शासन से प्राप्त दिशानिर्देशों का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ बजरंग कुमार दुबे ने कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के सभी जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारिता, वन विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को सुशासन का एक साल जनादेश परब से संबंधित आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए हैं। हितग्राही योजनाओं की सराहना कर रहे हैं। विकासखंड से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को योजनाओं का लाभ अधिकतम हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। विष्णु की पाती के माध्यम से जनादेश के दौरान लाभार्थियों तक सरकार का संदेश पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास प्राप्त करने वाले हितग्राही अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत माटरा ब्लाक धमधा के निवासी प्रेमलाल साहू पिता जीवराखन ने बताया वर्ष 2020-21 में पीएम आवास पाकर मेरा परिवार सुरक्षित हुआ। जिले के ग्राम पंचायत माटरा निवासी प्रेमलाल साहू पिता जीवराखन ने बताया “पहले झोपड़़ी में रहने से बारिश और ठंड से बचाव करना कठिन था। अब पक्के मकान की सुविधा मिलने से जीवन में स्थायित्व और सुरक्षा आई है। मुख्यमंत्री साय का शुभकामना संदेश हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है, इसके लिए मुख्यमंत्री जी का आभार।”
दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत गाड़ाडीह निवासी रामेश्वर बंजारे पिता परशुराम ने कहा कि प्रधानमंत्री पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। अब हमारा परिवार आवास योजना से सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी रहा है। मुख्यमंत्री जी का संदेश प्राप्त कर शासन की संवेदनशीलता का अनुभव हो रहा है।
ग्राम पंचायत सेमरिया के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी डेरहाराम देवांगन पिता तोरण देवांगन ने बताया कि झोपड़ी में रहने के दौरान हमेशा बारिश और गर्मी से परेशान रहना पड़ता था। अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिल गया है, जिससे हमारे परिवार को सुरक्षा और आरामदायक जीवन का अनुभव हो रहा है।