स्मृति मंधाना इस वक्त चर्चा में हैं. साल 2024 के आखिर में इस स्टार बल्लेबाज ने बल्ले से धमाका किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 50 फिफ्टी ठोक दुनिया को चौंका दिया. 19 दिसंबर को खेले गए तीसरे और सीरीज के डिसाइडर मुकाबले में मंधाना ने 47 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी. भारत ने 20 ओवर्स में 217 रन बनाए और 60 रनों से मैच जीत लिया. 77 रनों की इस तूफानी पारी के दम पर मंधाना ने महिला टी20 इंटरनेशनल में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. नीचे जानिए उनके तीन बड़े रिकॉर्ड…
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस T20I सीरीज में स्मृति मंधाना
पहले T20I में 54 (33)
दूसरे T20I में 62 (41)
तीसरे T20I में 77 (47)
स्मृति मंधाना ने बनाए ये तीन बड़े रिकॉर्ड
- एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर बनीं मंधाना
साल 2024 में स्मृति मंधाना ने कुल 23 टी20 मैच खेले, जिसकी 21 पारियों में 42.38 के औसत से 763 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 126.53 का रहा. 8 फिफ्टी भी शामिल रहीं. वो तीन बार नाबाद लौटीं. इस बढ़िया प्रदर्शन के दम पर वो महिला टी20 इंटरनेशनल के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी गई हैं. इस मामले में उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ी चमारी अटापट्टू का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
- स्मृति मंधाना (भारत) – 763 रन (साल 2024)
- चमारी अटापट्टू (श्रीलंका) – 720 रन (साल 2024)
- एशा ओजा (यूएई) – 711 रन (साल 2024)
- हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज) – 700 रन (साल 2024)
- काविशा एगोदागे (यूएई) – 696 रन (साल 2022)
- टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके
स्मृति मंधाना अब T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. उन्होंने सूजी बेट्स पछाड़ते हुए ये बड़ा मुकाम हासिल किया. उनके नाम अब तक कुल 506 चौके हो चुके हैं.
WT20I में सबसे ज्यादा चौके
- 506 : स्मृति मंधाना (142 पारी)
- 505 : सूजी बेट्स (168 पारी)
- 439 : चमारी अट्टापट्टू (141 पारी)
- 409 : एलिसा हीली (143 पारी)
- 405 : मेग लैनिंग (121 पारी)
- टी20 में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक जमाकर मंधाना ने नया इतिहास रच दिया. वो अब पूर्व कप्तान मिताली राज के बाद T20I में लगातार तीन अर्द्धशतक बनाने वाली दूसरी महिला भारतीय क्रिकेटर हैं. वो T20I सीरीज में लगातार तीन 50+ स्कोर बनाने वाली विराट कोहली के बाद दूसरी भारतीय क्रिकेटर (मेन्स और वूमेन्स दोनों कैटेगिरी में ओवलऑल) बन चुकी हैं.
विमेन्स T20I मैचों में सर्वाधिक 50+ स्कोर
- 30– स्मृति मंधाना (भारत)
- 29 – सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)
- 25 – बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)
- 22 – सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड)
- 22 – स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज)
कैसा है स्मृति मंधाना का क्रिकेट करियर
28 साल की स्मृति मंधाना ने भारत के लिए 2013 में डेब्यू किया था. अब तक वो 148 T20 इंटरनेशनल मैचों में 3761 रन बना चुकी हैं. वो महिला T20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. उनके नाम 30 फिफ्टी दर्ज हैं. औसत करीब 30 और स्ट्राइक रेट 123 से ज्यादा का रहा है. वो फिलहाल टीम इंडिया की कप्तानी कर रही हैं.