बार-बार बाबा से मिलने जाती थी महिला, मन नहीं माना तो पति को बताई ऐसी हकीकत, सुनते ही हुआ बेहोश!

रायपुर के गुढ़ियारी में एक महिला ने 18 लाख रुपये की डकैती सूचना दी. रक्षाबंधन के दिन सुबह-सुबह डकैती की खबर मिलते ही पुलिस सकते में आ गई. महिला ने बताया कि 3-4 लोगों ने डकैती को अंजाम दिया है. पुलिस डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. डॉग बार-बार परिवार के सदस्यों के पास जाकर रुक जा रहा था, इससे पुलिस की उलझन और बढ़ गई. पुलिस ने फरियादी महिला से कड़ाई से पूछताछ की तो हैरान करने वाली कहानी सामने आई. उरला CSP मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि महिला एक तांत्रिक के संपर्क में थी. पति-पत्नी में अनबन थी. इसी का फायदा उठाकर तांत्रिक ने महिला से अनुष्ठान के नाम पर 30 लाख रुपये मांगे थे. तांत्रिक के झांसे में आकर महिला ने उसे 16 लाख रुपये नकद दिए. 2-3 लाख के जेवर दिए थे. पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई और कहा कि उसके घर पर डकैती हो गई है.

पुलिस के मुताबिक, महिला स्वाति केसरवानी की पति से अनबन चल रही थी. घर में सुख-शांति के लिए वह तांत्रिक विजय पांडेय से मिलती रहती थी. तांत्रिक ने स्वाति से कहा कि ‘तुम्हारा पति एक अनुष्ठान कर रहा है. तुम्हारे दोनों बच्चे और तुम मर जाओगी. मुझे 30 लाख रुपये दे दो तो मैं एक ऐसा अनुष्ठान करूंगा कि सब ठीक हो जाएगा. सब बच जाएंगे और घर में सुख-शांति आ जाएगी. महिला उसकी बात में आ गई.

महिला के घर में उसके पति के पैसे रखे हुए थे. इसकी जानकारी उसने तांत्रिक विजय पांडेय को दी. तांत्रिक ने महिला को झांसे में लिया और कहा कि पैसे मेरे पास लेकर आ जाओ. सोने-चांदी के जेवरात भी लेकर आना. तांत्रिक ने ही डकैती की झूठी कहानी रचने के लिए महिला को आइडिया दिया.

महिला ने ठीक वैसा ही किया. पहले अनुष्ठान के लिए 16 लाख रुपये तांत्रिक को दिए. घर में रखे जेवर भी दे दिए. फिर रविवार सुबह 112 में कॉल करके घर में डकैती की सूचना पुलिस को दी. महिला ने गुढ़ियारी पुलिस को बताया कि घर पर रात 3 बजे चार चोर घुसे थे. चोर छत से घर में घुसे थे. मुझे रस्सी से बांध दिया और रुपये और जेवर लेकर फरार हो गए. सभी चोर काला कपड़ा पहने हुए थे.

पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो कहानी और ही नजर आई. दरअसल, महिला ने डरकर पति को सच्चाई बता दी थी. आनन-फानन में पुलिस तांत्रिक विजय पांडेय को पकड़ने के लिए एकजुट हुई. आरोपी की तलाश की गई और भाटागांव से गिरफ्तार किया गया. तांत्रिक के कब्जे से कैश और जेवरात भी बरामद हुए. दरअसल, पति-पत्नी एकदूसरे के चरित्र पर शक करते थे. इसी का फायदा तांत्रिक ने उठाया. आरोपी तांत्रिक विजय पांडेय ने 2.50 लाख रुपये में दो नई स्कूटी खरीदी थी. थाना प्रभारी केके कुशवाहा ने बताया कि दोनों स्कूटी को जब्त कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *