विद्यार्थियों को नियमित स्कूल भेज शिक्षित और विकसित बनाने विधायक नेताम ने की अपील विष्णु प्रसाद शर्मा स्कूल में मना प्रवेशोत्सव

कांकेर : विधायक श्री आशाराम नेताम आज पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं विशिष्ट कन्या आवासीय विद्यालय गोविंदपुर के शाला प्रवेशोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री नेताम ने विद्यार्थियों को कहा कि वे नियमित स्कूल आएं और अच्छी पढ़ाई करते हुए बेहतर परिणाम लाकर अपने गांव, समाज, प्रदेश और देश के विकास में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज को सशक्त बनाने का आधार है तथा शिक्षा से ही हम भविष्य गढ़ सकते हैं।कार्यक्रम में नवप्रवेशी बच्चों को यूनिफॉर्म और पाठ्य पुस्तक का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत बेटियों को निःशुल्क साइकिल भी प्रदाय की गई। इस अवसर पर समस्त अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने न्योता भोजन में शामिल होकर भोजन किया। अंत में सभी अतिथियों द्वारा “एक पौधा मां के नाम“ थीम पर वृक्षारोपण किया गया, इसमें फलदार, औषधियुक्त एवं छायादार पौधों का रोपण कर सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमंत ध्रुव, उपाध्यक्ष श्री हेमनारायण गजबल्ला, श्री भरत मटियारा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रामचरण कोर्राम जनपद सदस्य श्रीमती तारिणी ठाकुर पूर्व विधायक श्रीमती सुमित्रा मार्कोले, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।(संलग्न फोटो)क्रमांक/716/सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *