46404 वोटों से मीनल चौबे की बढ़त बरकरार

रायपुर . रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। डाक मतपत्र के बाद अब EVM के वोट गिने जा रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे 46404 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रही हैं। भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे ने कहा कि, आज मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है। रिजल्ट का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। 12 बजे तक तस्वीर क्लियर हो जाएगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में से 2 पर बीजेपी जीत गई है। चिरमिरी और अंबिकापुर में भाजपा का कब्जा है। वहीं 8 पर काउंटिंग जारी है। 10 निगम के लिए 79 मेयर प्रत्याशी और 1 हजार 889 पार्षद कैंडिडेट्स की किस्मत EVM में कैद थी, जो एक-एक कर खुलने लगी है। दोपहर 2 बजे तक सभी निगमों में जीत हार की तस्वीर साफ हो जाएगी।

रायपुर नगर निगम मतगणना की तृतीय चरण के बाद अद्यतन स्थिति:

कुल मत: 1500087

मीनल चौबे (भाजपा):93958

दीप्ति दुबे (कांग्रेस):47554

बढ़त: 46404(भाजपा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *