पखांजूर। क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। 6 अप्रैल से वंदना हॉस्पिटल, पखांजूर में अत्याधुनिक CT Scan (सिटी स्कैन) मशीन की शुरुआत हो गई है। अब पखांजूर में दिन-रात 24 घंटे सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इस सुविधा का शुभारंभ हॉस्पिटल के एम.डी. श्री दीपेश गाड़िया और हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. वंदना गाड़िया के नेतृत्व में किया गया। वंदना हॉस्पिटल ने न सिर्फ अत्याधुनिक मशीन लगाई है, बल्कि बाहर से अनुभवी रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर को भी नियुक्त किया है, ताकि मरीजों को सटीक जांच और समय पर इलाज मिल सके।
डॉ. वंदना गाड़िया ने बताया कि अब मरीजों को सिटी स्कैन के लिए ढाई सौ किलोमीटर दूर अन्य शहरों जैसे रायपुर या दुर्ग जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे लोगों का समय, पैसा और परेशानी – तीनों की बचत होगी।
स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा है कि यह पखांजूर की स्वास्थ्य सेवाओं में एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे आसपास के गांवों और सुदूर अंचलों को भी बड़ी राहत मिलेगी।