फतेहपुर जिले में किसान नेता पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय सिंह व भाई रिंकू सिंह की गोलियों से भूनकर कर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह व उसके साथियों पर लगा है. वर्तमान में मृतक पप्पू सिंह की मां ग्राम प्रधान हैं.
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आज सुबह एक सनसनीखेज तिहरा हत्याकांड हुआ। इस घटना में किसान नेता पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय सिंह और भाई रिंकू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों और परिजनों में जबरदस्त आक्रोश है .वे शव को उठाने नहीं दे रहे हैं. पुलिस अफसर समझाने में जुटे हैं. आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस टीम लग गई है. माहौल बेहद तनावपूर्ण है.पूरा मामला जिले के हथगाव थाना क्षेत्र के आखिरी गांव का है.