विधायक सुनील सोनी ने किया मठपुरैना में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन

रायपुर। सोमवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मठपुरैना  परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन विधायक सुनील सोनी ने फीता काटकर किया । जन औषधि केन्द्र खुलने का समय सुबह 9 बजे से 3 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। इस केंद्र के खुलने से आसपास के लोगों को जेनेरिक दवाई सस्ते में उपलब्ध होगी ।

श्री सोनी ने कहा कि मोदी जी का विजन है कि हर शहर के कोने कोने में हर वार्ड में , गांव तक जेनेरिक दवाओं की पहुंच हो ताकि लोगों को सस्ते दर पर दवाइयां उपलब्ध हो सकें। कोई भी मरीज महंगी दवाइयों के कारण उपचार से वंचित न रहें अच्छे स्वास्थ से निरोगी समाज का निर्माण होता है।  विधायक सोनी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मठपुरैना में पूरे परिसर का साफ सफाई , मेडिकल सुविधा , डॉक्टर रूम , नर्सिंग स्टाफ , एवं पूरे परिसर का अवलोकन  करने के साथ किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसका जल्दी समाधान करने का आश्वासन दिया । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी संख्या में इलाज के लिए इंतजार करते हुए रोगियों से उन्होंने बात किया और डाक्टर की संख्या बढ़ाने हेतु सीएमओ को निर्देश दिए और सभी प्रकार की दवाइयां लोगों को उपलब्ध हो उस पर ध्यान देने की बात किए ।

कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों को प्रतिक स्वरूप पौधे भेंट किया गया। जन औषधि केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर  विशेष रूप से सीएमओ मिथिलेश चौधरी, मेडिकल ऑफिसर डॉ ज्योतिष टंडन , जोन अध्यक्ष बद्री जी पार्षद रमेश सपहा , पूर्व कुलपति प्रो. लक्ष्मी शंकर निगम जनऔषधि केंद्र की प्रोपराइटर श्रीमती वंदना निगम, जितेन्द्र निगम , अजीत निगम , प्रज्ञा निगम, कृष्ण कुमार निगम , डॉ शैलजा निगम , बिपिन निगम, नीलिमा निगम, राजेन्द्र कुमार निगम, प्रीति निगम, आशीष , श्रीमती नेहा माथुर , प्राची माथुर के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मठपुरैना के समस्त स्टाफ और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *