सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त मांग व समस्याओं के समाधान की दिशा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने निर्देशित किया


शासन की मंशानुरूप योजनाओं का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन करने के दिए निर्देश


कांकेर, जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी ने आज सुशासन तिहार 2025 के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। प्रभारी सचिव श्रीमती आबिदी ने सुशासन तिहार अंतर्गत समस्याओं और मांगों का बेहतर निराकरण करने के निर्देश दिए और शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य के हित में शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में उन्होंने जिले में सुशासन तिहार में प्राप्त मांगों और शिकायतों के निराकरण की विभागवार गहन समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। प्रभारी सचिव ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का जमीन स्तर पर अच्छा क्रियान्वयन करें, जिससे जिले के अंतिम व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर भी उपस्थित रहे।
प्रभारी सचिव ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के क्रियान्वयन प्रगति की समीक्षा करते हुए जिले के दूरस्थ अंचलों में राजमिस्त्री की कमी को दूर करने हेतु राजमिस्त्री तैयार करने प्रशिक्षण दिलाएं। जिले में लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली और कहा कि प्राथमिकता के साथ निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पेयजल की समस्या को दूर करने जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिले में फसल चक्र के लिए कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत हुए और खाद बीज की उपलब्धता की भी जानकारी ली।
प्रभारी सचिव ने जन औषधि केंद्र के संचालन की जानकारी लेते हुए कहा कि आम नागरिकों को जन औषधि केंद्र से दवाईयों की खरीदी के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। साथ जिले में जन औषधि केन्द्र की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया, जिससे दूरस्थ अंचलों में भी इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने महिला एवं बाल विकास की विभागीय योजना की गहन समीक्षा करते अधिकारियों को योजनाओं के जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन के सख्त निर्देश दिए और कहा कि जिले में महिलाओं एवं बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और विकास को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इसके लिए जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं में प्रगति लाने के लिए पूरी सजगता और गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने महतारी वंदन योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं में हितग्राहियों के आधार सीडिंग के शीघ्र पूर्ण करने को कहा। साथ ही गर्भवती माताओं को पोषक आहार, पोषण ट्रेकर, बच्चों का आधार सत्यापन सहित विभिन्न महिला एवं बाल विकास से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों के प्रगति की विस्तृत जानकारी ली।
इसके अलावा बैठक में आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति, सिकल सेल स्क्रीनिंग, आय जाति निवास, ई डिस्ट्रिक्ट, पीएम श्री विद्यालय सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना के लिए प्राप्त आवेदन के साथ पेयजल, शिकायत, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन इत्यादि के निराकरण की स्थिति जानी। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी, डीएफओ श्री डी.पी. साहू व श्री हेमचंद पहारे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *