बालोद (सजग प्रहरी)। बालोद जिले के धर्म नगरी गुरुर में दिनांक 26 अगस्त 2024 दिन सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्रीराम हिन्दू संगठन के तत्वाधान में द्वितीय वर्ष भव्य दही हांडी लूट (दही मटकी फोड़) उत्सव का शानदार आयोजन नया बस स्टैंड गुरुर में किया जा रहा है , जहां पर सर्व प्रथम श्री कृष्ण जी की भव्य शोभा यात्रा काल भैरव देऊर मंदिर से प्रारंभ होकर नया बस स्टैंड पहुंचेगी। तत्पश्चात भगवान श्री कृष्ण जी की महा आरती की जावेगी, उसके बाद भव्य दही हांडी लूट (दही मटकी फोड़) का कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।
विदित हो कि उपरोक्त कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष अंकुश, उपाध्यक्ष मोनू सिन्हा, सदस्य–गण विद्या सागर गंजीर, अविनाश सिंग्रामे, गुलाब साहू, हिमांशु, छोटे विक्की सिन्हा, नवीन पटेल, निशु सेठ, बबलु यादव, भोजू, वाशु , लव, मोनू भूलनडबरी, आकाश, रिशु, सोनू देवदास, रवि, हरीश, राहुल, किशोर, दीपक, सोनू, तन्नू, सहदेव, मोंटू, अभिषेक, लक्की पटेल, वरुण, मिंटू, विक्की सिन्हा के नेतृत्व एवं सहयोग से सम्पन्न होगा।
उक्त भव्य दही हांडी लूट (दही मटकी फोड़) कार्यक्रम में दही हांडी को क्रेन के द्वारा ऊपर लटकाया जाएगा जिसे मानव पिरामिड बनाकर दही मटकी फोड़ने वाले विजेता प्रतिभागी टीम को ईनाम के रूप में 31 हजार रुपए संजारी बालोद विधान सभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा की ओर से दिया जाएगा। इसी प्रकार ग्रीस लगा स्तंभ (खंभा) के ऊपर दही मटकी रखा जाएगा जिसे प्रतिभागी व्यक्ति के द्वारा एक एक कर ऊपर जाकर फोड़ा जायेगा। विजेता प्रतिभागी को ईनाम के रूप में 5100 रुपए टारश मोबाइल शाप गुरुर के संचालक छोटू गोस्वामी के द्वारा दिया जाएगा तथा उक्त कार्यक्रम में
महिलाओं के लिए विशेष आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रतिभागी महिला को आंख में पट्टी बांध कर दही मटका को फोड़ना है, जहां पर विजेता प्रतिभागी को 1100 रुपए का ईनाम श्री गुरुनानक आटो गुरुर के द्वारा दिया जायेगा। वहीं समस्त विजेता प्रतिभागीयों को सिद्धी मोबाईल गुरुर के द्वारा ट्राफी प्रदान किया जाएगा।